नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में रहने वाले रोहित कुमार (बदला हुआ नाम) एक बड़ी मल्टी नेशनल कंपनी में ऊंचे ओहदे पर नौकरी करते हैं। इस जॉब में उन्हें अच्छा-खासा वेतन मिलता है। बड़ा पैसा कमाने के साथ ही उनके शौक भी बड़े हैं। आए दिन दोस्तों के साथ पार्टी करना, ज्यादातर घर के बाहर से खाना मंगाकर खाना और खूब खरीदारी करना उनकी उनकी जीवनशैली में शामिल है। रोहित जितना भी लेन-देन करते हैं उसमें वे ज्यादातर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। उनके पास एक-दो नहीं 6-7 बैंकों के क्रेडिट कार्ड हैं। उनका बटुआ अलग-अलग क्रेडिट कार्डों से भरा रहता है। रोहित के कलीग और उनके दोस्त उन्हें इतना के्रडिट कार्ड नहीं इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि ज्यादा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना उनके लिए कभी ना कभी घातक साबित हो सकता है। ऐसा सिर्फरोहित ही नहीं करते, उनके जैसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जो एक साथ कई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं।
क्रेडिट कार्ड रखने की सीमा नहीं
अब यहां सवाल यह उठता है कि क्या एक साथ कई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना सही है? यह बात सही है कि क्रेडिट कार्ड लोगों की जीवन शैली में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आया है। आप कितने भी क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। बैंकों के एजेंट सड़कों-चौराहों और नुक्कड़ों पर खड़े होकर क्रेडिट कार्ड बेचते नजर आते हैं। ऐसा देखा गया है कि स्मार्ट लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से करते हैं। पैसा नहीं रहने के बाद भी खूब शॉपिंग करते हैं और उससे मिलने वाले रिवार्ड का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं। बैकों द्वारा कार्ड पर दी जा रही तमाम तरह की छूट का फायदा उठाते हैं। साथ ही क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान भी समय से करते हैं। वहीं, ऐसे भी लोग हैं जो क्रेडिट कार्ड की वजह से कर्ज के जाल में लगातार फंसते जाते हैं। वे इसमें ऐसे उलझ जाते हैं कि चाहकर भी वे इससे छुटकारा नहीं ले पाते हैं। बैंकों के चवन्नी छाप एजेंट कर्ज लेने वाले लोगों को फोन से लेकर घर तक परेशान करते हैं। कई बार क्रेडिट कार्ड के चक्कर में मान-सम्मान भी गंवाना पड़ता है।
क्रेडिट कार्ड के फायदे
अलग-अलग बैंकों द्वारा विभिन्न तरीके के के्रडिट कार्ड जारी किए जाते हैं। जिसमें अलग-अलग शॉपिंग पर आफर भी अलग होता है। जैसे-किसी कार्ड पर पेट्रोल खरीदने पर छूट होती है तो किसी पर आनलाइन शॉपिंग करने पर। सभी कार्डों की अलग-अलग कटेगरी होती है। बैंक 50 दिन के लिए बिना ब्याज कर्ज मुहैया करता है। क्रेडिट कार्ड से हम अपने बिल जमा कर सकते हैं, किस्त जमा कर सकते हैं और यहां तक कि जरूरत के समय नकद राशि भी निकाल सकते हैं। इतना ही नहीं, खर्च किए गए पैसे की हम ईएमआई भी करवा सकते हैं। इसलिए क्रेडिट कार्ड के फायदे बहुत हैं, लेकिन जरा-सी लापरवाही और नासमझी बड़े नुकसान का कारण भी बन जाती है।
इनकम तय करती है कार्ड की संख्या
किसी व्यक्ति को कितने क्रेडिट कार्ड रखने चाहिए, यह उसकी आमदनी या माली हालात से तय होता है। अगर किसी व्यक्ति के पास आमदनी का एक निश्चित जरिया है तो एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड या लिमिट से बढ़कर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना घाटे का सौदा हो सकता है। हर बैंक के क्रेडिट कार्ड के अलग फीचर्स और अलग फायदे होते हैं। अगर आप इन फीचर्स का फायदा लेना चाहते हैं और क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट यूज करना जानते हैं तो आप एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं।
समय पर करें भुगतान
यदि कोई व्यक्ति एक से ज्यादा कार्ड का इस्मेताल करता है तो उसे इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि उसे बिलों का समय से भुगतान करना है। समय पर भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर सुधरता है। वहीं, क्रेडिट कार्ड के भुगतान में देरी करने से क्रेडिट स्कोर तो खराब होता ही है, साथ ही बैंक उस पर बहुत ज्यादा ब्याज भी वसूलते हैं। इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति अधिक बार क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता है और क्रेडिट रिपोर्ट में मौजूद क्रेडिट कार्ड की संख्या की जानकारी मांगी जाती है तो समझिए उसके लिए रेड सिग्नल है।
सावधानी से करें इस्तेमाल
चाहे किसी के पास एक क्रेडिट कार्ड हो या इससे अधिक, इसका इस्तेमाल बड़ी सावधानी से करना चाहिए। क्रेडिट कार्ड के बिल पर लगने वाले चार्ज और बिल जमा करने की तारीख के बारे में जरूर ध्यान रखना चाहिए। हर कार्ड की भुगतान की तारीख अलग होती है। इसके अलावा भी कई बातें ऐसी हैं जिसका क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय ध्यान रखना जरूरी होता है-
1-जरूरत के मुताबिक अपने के्रडिट कार्ड की लिमिट सेट करें।
2-क्रेडिट कार्ड पर हर बैंक का सालाना चार्ज अलग-अलग होता है। इसकी जानकारी रखें।
3-क्रेडिट कार्ड में शॉपिंग करने की एक सीमा होती है, इसका पता होना चाहिए। नहीं तो सिविल पर इसका बुरा असर पड़ेगा।
4-क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय से करें। समय के बाद बैंक ग्राहकों से 40 प्रतिशत तक ब्याज वसूल करती है।
5-क्रेडिट कार्ड से नकद राशि निकालने से बचना चाहिए। क्योंकि इस नकदी पर शुरू से ही ब्याज लगता है।
6-कई बैंक क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाने पर सरचार्ज लेती हैं। इसके बारे में जानकारी जरूर रखें।
7-बैंकों के आफर और डिस्काउंट के लालच से बनाएं दूरी।
8-इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन बंद रखें, इससे फ्राड होने की संभावना ज्यादा होती है।
Arun kumar baranwal