July 29, 2024
जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। 1 अगस्त से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना महंगा पड़ेगा। कार्ड के जरिए जरूरी पेमेंट करने पर बैंक भारी भरकम चार्ज वसूलने वाले हैं। वहीं अगस्त महीने में कई दिनों बैंक में छुट्टी रहेगी। साथ ही अगस्त में बदले हुए नियम आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे। अगस्त से क्रेडिट कार्ड पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। वहीं इस महीने कई दिनों बैंक में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा कई अन्य बदले हुए नियम आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे। जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है। 1 अगस्त से देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। अगस्त महीने में अगर बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो घर से निकलने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी बैंक हालिडे लिस्ट पर नजर डालकर ही निकलें। इस पूरे महीने में 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा। इनमें रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे विभिन्न अवसरों के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार को पड़ने वाला साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए 1 अगस्त की तारीख से बड़ा बदलाव होगा। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए का भुगतान महंगा पड़ेगा। अगर आप क्रेड, पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज से पेमेंट करते हैं तो ट्रांजैक्शंस पर 1 प्रतिशत चार्ज लगाया जाएगा। साथ ही प्रति ट्रांजैक्शंस लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है। वहीं फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 15,000 रुपये से कम के लेन-देन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। वहीं 15,000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा। इसी तरह आयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस बार भी 1 अगस्त 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं। बता दें कि पिछले महीने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं। इस बार 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही सीएनजी-पीएनजी के दाम भी संशोधित किए जा सकते हैं। 1 अगस्त 2024 को भी इनकी नई कीमतें सामने आ सकती हैं। बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी। गूगल मैप भी 1 अगस्त 2024 से भारत में अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है। यह पहली तारीख से पूरे देश में लागू होने जा रहा है। बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने अपनी गूगल मैप सर्विस पर भारत में लिए जाने वाले चार्जेस को 70 फीसदी तक कम करने का ऐलान किया है। इसके अलावा अब अपनी मैप सर्विस का पेमेंट डॉलर की जगह भारतीय रुपये में भी लेगा।
Rajneesh kumar tiwari