रामपुर, संवाददाता। यूपी के रामपुर में एक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे देखने के लिए आसपास के जिलों के साथ दूसरे प्रदेशों से लोग आ रहे हैं। बकरे के शरीर पर अल्लाह और मोहम्मद लिखा नजर आ रहा है। फिलहाल डेढ़ लाख रुपये तक इसकी कीमत लग चुकी है, लेकिन इसका मालिक इसे बेचने को अभी तैयार नहीं है।
—
बकरे को देखने दूर-दूर से आ रहें लोग
हर बकरीद से पहले अक्सर मीडिया में बकरे चर्चा का विषय बनते हैं। बाजारों में कई ऐसे बकरे देखे जाते हैं जिसमें किसी पर उर्दू में तो किसी में अरबी भाषा में अल्लाह लिखा नजर आता है। इन बकरों की कीमत भी लाखों में होती है। लोग इन्हें पसंद करते हैं और ऊंची कीमत लगाकर इन्हें खरीदकर कुर्बानी देते हैं। अब यूपी के रामपुर में इन सभी से अलग एक बकरा सुर्खियां बटोर रहा है। पूरा मामला थाना सैफनी क्षेत्र के बड़ा गांव का है। इस बकरे पर अल्लाह और मोहम्मद लिखा नजर आ रहा है। कई लोग इसे खरीदना चाह रहे हैं। इस बकरे को खरीदने और देखने की चाह लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। आसपास के जिलों के अलावा दिल्ली और उत्तराखंड के हल्द्वानी से लोग आ चुके हैं। बता दें कि बकरीद का त्योहार नजदीक यानी अगले महीने मनाया जाएगा। ऐसे में इस बकरे की डिमांड ज्यादा हो चुकी है। इस बकरे को खरीदने वालों का तांता लगा हुआ है। फिलहाल इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए तक लग चुकी है। इस बारे में बकरे के मालिक रॉयल हुसैन का कहना है कि इसको हमने बड़े मेहनत और मोहब्बत के साथ पाला है। जब मुझे पता चला कि बकरे पर अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ है तब से हमारे परिवार में खुशी है। अभी तक इसे कोई खरीद नहीं पाया है।
Rajneesh kumar tiwari