जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। अलीगढ़ से 10 दिन पहले दामाद संग फरार हुई सास ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया। अनीता उर्फ सपना ने अपने पति के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए। अनीता ने कहा कि पति जितेंद्र सुबह से लेकर शाम तक शराब पीता है। अभी तक वो आदमी एक मकान बनाकर नहीं दे पाया है। अलीगढ़ से 10 दिन पहले फरार हुए दामाद और सास अचानक दादों थाने पहुंचे। यहां सास ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दामाद के साथ भागने की असल वजह बताई। अनीता उर्फ सपना ने अपने पति के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए। अनीता ने कहा कि मैं राहुल के साथ रहना चाहती हूं। पति मारपीट करता था। खर्चे के लिए पैसे नहीं देता था। बता दें कि बीते छह अप्रैल को गांव मछरिया नगला निवासी राहुल अपनी होने वाली सास सपना को लेकर फरार हो गया था। बुधवार करीब 2 बजे अपनी सास को लेकर राहुल थाना दादों पहुंचा। इस पर दादों पुलिस ने मडराक पुलिस को सूचना दी। सपना ने बताया कि बेटी की शादी राहुल के साथ तय होने के बाद जब कभी-कभी राहुल का फोन आता था तो वह राहुल से बात करती थी। इसी बात पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी। इसके बाद पति भी गाली गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था। सपना ने बताया कि वह मडराक थाने में नहीं जाएगी।दादों थाने की पुलिस से मदद चाहिए। वहीं राहुल ने बताया अप्रैल में सपना अलीगढ़ से चलकर कासगंज पहुंची थी। जिसके बाद हम लोग बस में सवार होकर बरेली पहुंचे। इसके बाद बिहार के जिला मुजफ्फरपुर पहुंचे। दो दिन पहले वहां मोबाइल खोल कर देखा तो सोशल मीडिया पर हम लोगों की लोग चर्चा कर रहे थे। इसी को देखते हुए हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए। यहां से बस में बैठकर राया कट पहुंचे। वहां से किराए पर गाड़ी करके थाने पहुंच गए। राहुल ने यह भी बताया कि हम दोनों बिहार होते हुए नेपाल पहुंच गए थे। पुलिस उन्हें उत्तराखंड में तलाश करती रही। बता दें कि सपना की बेटी से राहुल की आज 16 अप्रैल को शादी होनी थी। शादी से पहले सपना दामाद के साथ घर से नकदी,जेवरात आदि लेकर भाग गई थी। सीओ इगलास महेश कुमार का कहना है कि पुलिस जांच में सामने आया है कि सपना को दामाद ने मोबाइल फोन दिया था। जिसके जरिए दोनों पिछले तीन माह से घंटों-घंटों बातचीत करते थे। इसके बाद सपना बहाने से घर से निकल गई।सीओ ने बताया कि युवक राहुल के पिता,बहनोई से पूछताछ के बाद उसके कुछ दोस्तों के नाम सामने आए थे। जिनसे पूछताछ के बाद पता चला कि उन्होंने सपना और राहुल को कासगंज रेलवे स्टेशन तक छोड़ा था। इसकी पुष्टि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई है। जहां राहुल एक ट्रेन में सवार होते दिखा। अपना पक्ष रखने के दौरान अनीता रोने लगी। आंसू पोछते हुए बोली कि मैंने अभी राहुल से शादी नहीं की है। ऐसे ही चली गई थी। परिवार के लोग साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी और जेवर ले जाने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। मैं पैरों में पायल और गले में मंगलसूत्र पहनकर गई थी। घर से सिर्फ मोबाइल और 200 रुपये लेकर गई थी। इसके अलावा कुछ भी लेकर नहीं गई थी। तलाक हो या ना हो अब तो मैं राहुल के साथ ही रहूंगी। 1500 रुपये के लिए मेरे पति ने जबर्दस्त मारपीट की थी। सुबह से लेकर शाम तक जितेंद्र शराब पीते हैं। छह-छह माह तक घर में बैठे रहते हैं। कुछ कमाते-धमाते नहीं है। जो आदमी अभी तक एक मकान बनाकर नहीं दे पाया, वो अपनी जिंदगी में क्या कर सकता है। 1500 रुपये देता है तो उसका भी हिसाब लेता है। पूछता है कि पैसे कहां गए, कहां खर्च कर दिए। तंग आकर मैंने यह कदम उठाया है। अब जो मेरी जिंदगी में आ गया है, मैं उसी के साथ रहूंगी। मेरा पीछा छोड़ दो।
Rajneesh kumar tiwari