मानव रहित लड़ाकू युद्ध की होगी शुरूआत, होने जा रहा है बड़ा परीक्षण
19-Nov-2025 15जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। दुनिया में अब मानव रहित लड़ाकू युग की शुरूआत होने जा रही है। आस्ट्रेलिया ने अपने जखीरे में एक ऐसा ड्रोन शामिल कर लिया, जिसके आगे अमेरिका, चीन और रूस के सबसे ताकतवार फाइटर जेट फेल हो जाएंगे। एमक्यू-28 आधुनिक युग.......
